Thursday, 15 September 2022

श्राद्ध में पितरों के तृप्ति विषयक वर्णन [महाभारत अनुसार]

श्राद्ध में पितरों के तृप्ति विषयक वर्णन [महाभारत अनुसार]

युधिष्ठिरने पूछा- पितामह ! पितरोंके लिये दी हुई कौन - सी वस्तु अक्षय होती है ? किस वस्तुके दानसे पितर अधिक दिनतक और किसके दानसे अनन्त कालतक तृप्त रहते हैं ? 

भीष्मजीने कहा – युधिष्ठिर ! श्राद्धवेत्ताओंने श्राद्ध कल्पमें जो हविष्य नियत किये हैं , वे सब - के - सब काम्य हैं । मैं उनका तथा उनके फलका वर्णन करता हूँ , सुनो ॥

हे नरेश्वर ! तिल , ब्रीहि , जौ , उड़द , जल और फल - मूलके द्वारा श्राद्ध करनेसे पितरोंको एक मासतक तृप्ति बनी रहती है ।

मनुजीका कथन है कि जिस श्राद्धमें तिलकी मात्रा अधिक रहती है , वह श्राद्ध अक्षय होता है । श्राद्ध सम्बन्धी सम्पूर्ण भोज्य पदार्थोंमें तिलोंका प्रधानरूपसे उपयोग बताया गया है ।

यदि श्राद्धमें गव्य पदार्थ दान किया जाय तो उससे पितरोंको एक वर्षतक तृप्ति होती बतायी गयी है । गव्य पदार्थ का जैसा फल बताया गया है , वैसा ही घृतमिश्रित खीरका भी समझना चाहिये ।

युधिष्ठिर ! इस विषयमें पितरोंद्वारा गायी हुई गाथा जिसका विज्ञ पुरुष गान करते हैं, पूर्वकालमें भगवान् सनत्कुमारने मुझे यह गाथा बतायी थी ।

पितर कहते हैं - ' क्या हमारे कुलमें कोई ऐसा पुरुष उत्पन्न होगा , जो दक्षिणायनमें आश्विन मासके कृष्णपक्षमें मघा और त्रयोदशी तिथिका योग होनेपर हमारे लिये घृतमिश्रित खीरका दान करेगा ? 
अथवा वह नियमपूर्वक व्रतका पालन करके मघा नक्षत्रमें ही हाथीके शरीरकी छायामें बैठकर उसके कानरूपी व्यजनसे हवा लेता हुआ अन्न - विशेष चावलका बना हुआ पायस या लौहशाकसे विधिपूर्वक हमारा श्राद्ध करेगा ? 

बहुत - से पुत्र पानेकी अभिलाषा रखनी चाहिये , उनमेंसे यदि एक भी उस गया - तीर्थकी यात्रा करे , जहाँ लोकविख्यात अक्षयवट विद्यमान है , जो श्राद्धके फलको अक्षय बनानेवाला है ॥

पितरोंकी क्षय तिथिको जल , मूल , फल , उसका गूदा और अन्न आदि जो कुछ भी मधुमिश्रित करके दिया जाता है , वह उन्हें अनन्तकालतक तृप्ति देनेवाला है ' ॥

Keywords:- Shraddh, Shraddha, श्राद्ध, पितृश्राद्ध, पितर, Pitar, Pitru

No comments:

Post a Comment

योगबल से शरीर त्याग कैसे हो ? How to leave body by Yoga

योगबल से कैसे शरीर त्यागना है उसको गीता में भगवान बताते हैं । प्रयाणकाले मनसाऽचलेन भक्त्या युक्तो योगबलेन चैव। भ्रुवोर्मध्ये प्राणमावेश्य सम...